Ancient Paste to Make you Fair without Facial



Ancient Paste to Make you Fair without Facial
Friends, Some girls have white skin while some have dark, where everyone praise white while all ignores dark. This is called racism and that’s why dark skin people found them dissatisfy. 

Both White and Dark color are gift of God but some use Beauty Product and Creams to get white glowing skin. These beauty companies promise big but they give disappointing result and breaks trust too. 

If you too are tired of using these products then follow some home remedies for natural glow attraction and skin whiteness. 

Material Required : 
-    2tsp Gram Flour 

-    ½tsp Turmeric 

-    Rosewater 

-    Lemon and 

-    Milk 

Process to Prepare Paste : 
Prepare a Paste with 2tsp Gram Flour, ½ tsp turmeric, 10 - 10 drops of Rosewater and Lemon and some Milk. Apply this paste on skin for 30 minutes and then bath.

Other Solutions :
Gram Flour Rouge :
For Attractive and Glowing skin, prepare a paste with 2tsp Gram Flour, 1tsp Mustard Oil and some Milk. Apply this paste on skin to dry then rub with hands, after this bath. Use this Rouge twice a week it makes you skin white and smooth with that it removes dryness. 

Sandalwood and Gram Flour : 
Sandalwood contains many Antioxidant Components which gives natural Glow. So, mix sandalwood and Gram Flour in Same Quantity then add milk in to prepare a paste. Apply it on skin for 15 minutes and then wash. 

Milk and Banana : 
Prepare a Paste with ½ banana and some Milk. This paste turns your dark skin to white. 

Suggestion for White Skin :
-    Drink More Water 

-    Don’t Drink Tea and Coffee

-    Empty your stomach 

-    Drink ½ glass of Carrot juice with Empty Stomach daily for 1 month

-    Eat Fennel and Sugar Candy to purify Blood

So, friends these are some ancient natural remedies to get glowing white skin without facial. So, use it to get its Benefits. CLICK HERE TO KNOW No. 1 Formula for Premature Ejaculation Treatment ...
Ancient Paste to Make you Fair without Facial
Ancient Paste to Make you Fair without Facial

Hindi Version


बिना फेशियल गोरा बनाये ये आदिवाशी लेप
दोस्तों, कुछ लड़कियों की त्वचा का रंग सांवला होता है तो कुछ का गोरा, वहीं कुछ का रंग अधिक काला होता है. गोरे रंग वाली लड़कियों की तो सब प्रशंसा करते है उनके गोरे आकर्षक की वजह उन्हें बड़ी बड़ी कम्पनियों में आसानी से जॉब तक मिल जाती है लेकिन साँवले व काले रंग वालों को नजरअंदाज किया जाता है और यही वजह है कि वे अपने रंग को लेकर संतुष्ट नहीं होते.

ऐसे गोरा हो या सांवला रंग दोनों ही ईश्वर का तोहफा होता है लेकिन साँवले रंग वाली लड़कियां खुद को गोरा करने के चक्कर में अनेक ब्यूटी प्रोडक्ट्स और फेसिअल क्रीम का इस्तेमाल करते है. ये प्रोडक्ट चेहरे को आकर्षक बनाने के अनेक बड़े बड़े वादे करते है किन्तु इनका अधिक इस्तेमाल निराशाजनक परिणाम देता है और यही वजह है कि आप दोबारा किसी पर भरोसा नहीं कर पाते.

अगर आप भी इन महंगे उत्पादों को इस्तेमाल करके थक गये हो और आपको भी कोई फायदा नहीं मिला है तो सबसे अच्छा है कि आप प्राकृतिक व घरेलू उपायों को अपनाएँ ताकि आपके चेहरे पर कुदरती रूप से निखार, गोरापन और कांति आये. अपनी आज की विडियो में हम आपको ऐसे ही उपाय के बारे में बता रहे है जिसके लिए आपको घर पर ही उपलब्ध साधनों का प्रयोग करना है.

आवश्यक सामग्री :
-    2 चम्मच बेसन

-    ½ हल्दी

-    गुलाब जल

-    नीम्बू और

-    कच्चा दूध

लेप बनाने की विधि :
इस लेप को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में ½ चम्मच हल्दी मिला लें. उसके बाद आप इसमें 10 बूंद मतलब करीब ½ चम्मच नीम्बू का रस और ½ चम्मच ही गुलाब जल मिलाएं. अब सभी सामग्रियों को फेंटें, आखिर में आपको इसमें 1 से 1½ चम्मच कच्चा दूध भी मिलाना है ताकि ये लेप पतला हो जाए और आप इसे आसानी से प्रयोग कर सके. इस तरह आपका लेप तैयार हो जाता है इस लेप का इस्तेमाल आप नहाने से 30 मिनट पहले करें और फिर ठन्डे पानी से नहा लें.

अन्य उपाय :
बेसन का उबटन :
चेहरे को दमकदार और आकर्षक बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच सरसों का तेल और थोडा दूध मिलाएं और एक मिश्रण तैयार करें. ये मिश्रण ही आपका उबटन है तो इसे अपने शरीर के हर अंग पर लगाएं और जब ये सूखने लगे तो हाथों से रगड़ कर छुडाये. इसके बाद आप नहा लें. इस उबटन को सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें इससे त्वचा गोरी मुलायम होती है साथ ही ये त्वचा की शुष्कता को भी दूर करता है.

चन्दन और बेसन :
जब भी बात त्वचा को गोरा करने की आती है तो चन्दन का नाम अवश्य आता है क्योकि चन्दन में कुछ ऐसे एंटीओक्सिडेंट तत्व निहित होते है जो कुदरती रूप से त्वचा के लिए लाभदायी और गुणकारी सिद्ध होता है. तो आप समान मात्रा में चन्दन और बेसन लें और उसमें दूध मिलाकर एक लेप तैयार करें. इस लेप को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर ठन्डे पानी से धो लें. जल्द ही आपके चेहरे पर नया तेज आ जाएगा और साँवलापन दूर हो जाएगा.

दूध और केला :
त्वचा की शुष्कता दूर कर उसे तारो ताजा बनाये रखने के लिए आपको केले और दूध से एक लेप तैयार करना है और उसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाये रखना है. तो आप ½ केले को टुकड़ों में काट लें और उसमे थोडा सा दूध मिलाकर लेप को तैयार करें.

गोरी त्वचा के लिए सुझाव :
-    अधिक से अधिक पानी पियें

-    चाय और कॉफ़ी का सेवन कम कर दें

-    कब्ज ना होने दें और पेट को साफ़ रखें

-    1 महीने तक रोजाना सुबह खाली पेट ½ ग्लास गाजर का जूस पियें

-    खाना खाने के बाद थोड़ी मिश्री और सौंफ का सेवन अवश्य करें क्योकि ये खून को साफ़ करते है जिससे त्वचा में रंगत आने लगती है.

दोस्तों ये है कुछ गजब के घरेलू प्राकृतिक आदिवाशी उपाय जो घर पर ही, बिना फेशियल के आपके चेहरे को गोरापन देते है और उसको स्वस्थ भी बनाये रखते है. इसलिए आप भी इन्हें अपनाए और इनका लाभ उठायें.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts