Special Remedy to Increase Sexual Power



Special Remedy to Increase Sexual Power
Friends, Sexual Power is very important for a man to satisfy his partner. Lack of Sexual Power ruins marital life. This feels negativity in man for himself, not just this he shy to consult any doctor about his sexual problem. Unlike this he order medicine online and harms his body too because no one knows how those online medicine reacts. So don’t do this because today we are giving you a simple homemade solution for you problem that increases you sexual power and cures sexual problems too. 

Material Required : 
For this Medicine you need 

-    Honey and 

-    Garlic 

Both these material contains many individual qualities and when they comes together the qualities increases. Increasing Pollution, Unhealthy Diet, Lack of Sleep and Mistakes cause lack of Sexual Power and Diseases. But the regular use of this Medicine is very beneficial for you. So, let’s know how to prepare and consume it. 

Process to Prepare this Medicine : 
Garlic is Hot by nature so use it only in winter and in low quantity. Take only 1 clove of garlic daily to increase sexual power. But it contain sulphur so you can’t eat raw so grind it and mix honey in it. 
So take 3 - 4 Cloves and Grind them now mix 1tsp honey in it. Your Garlic Marmalade is ready to increase sexual power.  

How to Consume it :
Because we used 3- 4 cloves so consume this marmalade till 4 days means consume only ½ tsp of this marmalade daily with empty stomach. 

With that drink as much of water you can. The regular use of this marmalade for 15 days removes all sexual problems. 

Benefits of Garlic :
Good for Heart : Consume 1 Clove of Garlic Daily to remove Bad Cholesterol, control blood circulation and Healthy Heart.

Cures TB : Garlic Contains anti fungal and anti bacterial components that removes TB.

Increases Immunity : To make your Immunity System Strong eat this Marmalade daily it protects from other diseases too. 

Detox Body : As nutrients are Necessary for body similarly everyone need to Detox body too. This Marmalade Detox body Naturally. 

There are other more benefits of Garlic Honey Marmalade too to get them add this Marmalade in your life.

Garlic contains many Anti Bacterial and Anti Viral Properties too that protects body from other diseases. So, take 1 Garlic Clove Daily with Water. According to Aayurveda there are 5 Juice and Garlic contains 4 of them.  

This is the Special Medicine or marmalade that increases sexual power. To get its Benefits follow this marmalade. CLICK HERE TO KNOW Amazing Fat Cutter Home Treatment ...
Special Remedy to Increase Sexual Power
Special Remedy to Increase Sexual Power

Hindi Version :

घोड़े जैसी सेक्स पॉवर पाने का बेमिसाल नुस्खा
दोस्तों, सेक्स पॉवर मतलब संभोग शक्ति अर्थात आप कितनी देर तक और कितनी ऊर्जा के साथ अपनी साथी के साथ उस बिस्तर पर बने रहते है और उसको उस चरम आनंद का अनुभव करा सकते हो. अगर किसी कारण से आपकी सेक्स शक्ति कम हो जाती है तो ये आपके विवाहित जीवन में तनाव की स्थिति को उत्पन्न कर देता है. ये एक ऐसी समस्या है जो आपके मन में आपके लिए ही हीन भावना भर देती है. वैसे भी सेक्स एक ऐसा विषय है जिसके बारे में खुलकर कोई बात नहीं कर पाता तो पुरुष इसका उपचार कराने के लिए चिकित्सक के पास नहीं जाता मतलब उसकी झिझक उसको ऐसा नहीं करने देती. यही नहीं कुछ तो नीम हाकिम के चक्कर में पड जाते है तो कुछ आज के न्यू ट्रेंड ऑनलाइन दवाओं का सहारा ले लेते है. जिसमे पैसा और समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही आपको खुद को ही पता नहीं होता कि आपको दवाएं किस चीज की मिली है, वो किस से बनी है और उन दवाओं का आपके शरीर पर क्या प्रभाव करेंगे. इसलिए आप तो ऐसा बिलकुल भी ना करें. क्योकि आज हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर आये है तो अगर किसी कारणवश आपकी सेक्स शक्ति कम हो गयी है और आप अपनी साथी को संतुष्ट नहीं कर पा रहे है तो आप इस विडियो में बताये गये घरेलू नुस्खे को अपनाये और उसका लाभ उठाये.

आवश्यक सामग्री :
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको मात्र दो चीजों की आवश्यकता है जिनमे पहली है

-    शहद और

-    दूसरी है लहसुन

इन दोनों ही सामग्रियों में Individually अनेक गुण और खासियत हो जाती है और जब ये दोनों मिल जाते है तो इनकी खासियत और गुण भी मिल जाते है और स्वास्थ्य के लिए और भी अधिक फायदेमंद रहते है. इनके मिश्रण का सबसे अच्छा लाभ मर्दाना ताकत के रूप में प्राप्त होता है. आप तो जानते ही हो कि आजकल प्रदूषित वातावरण, विशुद्ध आहार, नींद पूरी ना लेना या कुछ गलतियों की वजह से लोगों की मरदाना ताकत कम होती जा रही है और वे गुप्त रोगों का शिकार होते जा रहे है. लेकिन ये औषधि आपकी हर समस्या का समाधान करने में सक्षम है. तो आइये जानते है कि इसको कैसे तैयार करना है और कितनी मात्रा में इस औषधि का सेवन करना है.  

औषधि बनाने की विधि :
क्योकि लहसुन गर्म परवर्ती का होता है तो आप इसका सेवन सर्दियों के समय में ही करें और वो भी कम मात्रा में. शुरुआत में तो आप सिर्फ 1 लहसुन की कली का रोजाना सेवन करे इससे भी आपकी सेक्सुअल पॉवर धीरे धीरे बढ़ने लगती है किन्तु इसमें सल्फर होता है जिसकी वजह से इसको खाया नहीं जा सकता और अगर आप इसे खा भी लेते हो तो आपके मुहं में से बदबू आती रहती है इसलिए इसका सेवन करने के लिए आप लहसुन की कली कूट लें और फिर इसमें शहद मिलाकर खाएं. इस तरह इसका टेस्ट आपके खाने लायक भी हो जाएगा और लहसुन और शहद के गुण भी एक साथ आपको मिलेंगे.

तो आप 3 से 4 कलियाँ लहसुन की लें और उन्हें छीलकर कूट लें और एक कटोरी में निकाल लें. इसके बाद आप लहुसन के इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद मिला लें. इस तरह आपका लहसुन का ताकत बढाने वाला मुरब्बा तैयार हो जाता है.

सेवन :
क्योकि हमने इस मिश्रण को बनाने के लिए 3 - 4 कलियों का इस्तेमाल किया है तो आपको इस मुरब्बे को 3 - 4 दिन ही चलाना है मतलब आप इस मुरब्बे को बनाकर रख और रोजाना सुबह खाली पेट इसको ½ चम्मच की मात्रा में खाएं. ½ चम्मच से ज्यादा इसका सेवन कभी भी ना करें क्योकि ये बहुत गर्म होता है जिसे आप पचा नहीं पाओगे.

साथ ही आप इस मुरब्बे को खाने के बाद अधिक से अधिक पानी भी पियें क्योकि इस मुरब्बे को खाने के बाद आपको प्यास भी बहुत लगेगी. अगर आप इस मुरब्बे का नियमित रूप से 10 से 15 दिनों तक सेवन करते हो तो निश्चित रूप से ये आपकी मर्दाना ताकत को बढाता है. इसके अलावा ये लिंग के टेढ़ेपन, ढीलापन या अन्य सभी गुप्त रोगों से आपको निजात दिलाता है.

लहसुन के इसके अलावा भी अनेक फायदे होते है इसमें छिपे एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल तत्व आपकी बाकी रोगों से रक्षा करते है. तो अगर आप रोजाना लहसुन की 1 कली को पानी के साथ लेते हो तो आपको कोई भी वायरल नहीं होगा. आयुर्वेद के अनुसार 5 रस होते है और लहसुन एकलौती ऐसी सामग्री है जिसमें 5 में से 4 रस निहित होते है. तो इस तरह आप लहसुन की महत्वता को समझ सकते हो.

लहसुन के फायदे :
हृदय के लिए फायदेमंद : अगर आप रोजाना सुबह लहुसन की एक कली का सेवा करते हो तो ये शरीर के बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और हृदय को तंदुरुस्त रखता है. अगर आप इसे शहद के साथ इस्तेमाल करते हो तो ये दिल की धमनियों से वसा को निकाल देता है और ब्लड सर्कुलेशन को ठीक तरह दिल तक पहुँचता है.  

टीबी में दिलाये राहत : इसके अलावा लहसुन के एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल तत्व टीबी में भी राहत दिलाता है. तो जो व्यक्ति टीबी की समस्या से परेशान है वे रोजाना सुबह एक लहसुन की 1 कली को पिसें और उसे पानी में मिलाकर पियें. इससे जल्द ही टीबी में राहत मिलती है.

इम्मुन सिस्टम रखे स्वस्थ : अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए आप लहसुन और शहद के इस मुरब्बे का सेवन रोजाना अवश्य करें. इस तरह आपका शरीर बदलते मौसम के प्रभावों से भी बचा रहता है.

शरीर को डेटोक्स करे : जहाँ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौषक तत्वों की आवश्यकता होती है वहीँ किसी भी बिमारी से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर की सभी गंदगी और वेस्ट मटेरियल को भी बाहर निकालें मतलब की बॉडी को डेटोक्स करे. लहसुन और शहद का ये मिश्रण शरीर को प्राकृतिक रूप से डेटोक्स करता है.

इसके अलावा भी लहसुन और शहद के इस मुरब्बे के अनेक फायदे होते है इन फायदों को पाने के लिए आपको बस इस मुरब्बे को अपने जीवन में अपनाना है.

दोस्तों ये था घोड़े जैसी सेक्स पॉवर पाने का बेमिसाल लहसुन और शहद का मुरब्बा. इससे लाभ लेने के लिए और गुप्त रोगों से निजात पाने के लिए आप इस मुरब्बे को अपनाएँ और कमेंट करके बतायें कि ये आपके लिए कितना फायदेमंद रहा. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts