No. 1 Formula for Premature Ejaculation Treatment



No. 1 Formula for Premature Ejaculation Treatment
Friends, Physical Satisfaction is very necessary for happy married life. But some suffers Premature Ejaculation which causes tension in marital life. This disease prevents couple for real satisfaction and left the woman incomplete this ruin their relationship. This disease may affect both married or unmarried man. 

According to study 70% of men are suffering with this problem and the main cause of this problem is watching porn movies. Not just this People shy to consult with the doctor But today we are telling you about a Miraculous Formula that cures this Problem from root. You can prepare it at home so let’s know how to prepare it and what are the material required for it. 

Material Required : 
-    Ashwagandha

-    White Musali

-    Nigella Seeds

-    Sugar Candy

-    Milk and

-    Cardamom

How to Prepare this Remedy :
White musali is Sovereign Remedy for Sexual Diseases, it Increases sperm count so grind all the material first. 

Then Mix white musali, sugar candy and Ashwagandha 2 - 2 tsp each. 

Now add ½ tsp of Nigella Seed and 4 cardamom seed in it and prepare a mixture. Your medicine is ready to use. 

How to Use : 
You need to use this mixture twice a day in ½ tsp quantity with lukewarm milk. But remember fresh yourself first and do exercise too. Exercise is very important because it helps in the digestion of this medicine. 

You can eat after 30 minutes of this medicine. You can notice results within 8 days and if you continue it for 1 month then you will be free from every sexual diseases. 

To boost the power of this medicine then consume 8 raisin with water daily. 

Women need to use the mixture of White musali and Sugar Candy to Cure their Sexual Problem. 

Preventions : 
-    Don’t intercourse in sexual activities

-    Masturbation is the main causes of sexual diseases so don’t do this too.

-    Leave Smoking Alcohol and Packed food.

Symptoms of Premature Ejaculation : 
-    Lack of Sexual Intercourse timing 

-    Ejection of Sperm Immediately

-    Sagginess of Penis even in Sexual Mood 

-    Thinness in Sperm 

-    Low sperm Count 

-    Saggy Penis

-    Depression 

Premature Ejaculation is serious problem so don’t ignore it and follow the solution immediately. So you can live a happy life. CLICK HERE TO KNOW Special Remedy to Increase Sexual Power ... 
No. 1 Formula for Premature Ejaculation Treatment
No. 1 Formula for Premature Ejaculation Treatment

Hindi Version : 

मक्खन जैसे गाढे वीर्य का नंबर 1 फार्मूला
दोस्तों, एक सफल दाम्पत्य जीवन के लिए जरूरी है कि दोनों साथी शारीरिक संबंध बनाते वक़्त संतुष्ट हो लेकिन कुछ लोग शीघ्रपतन यानि के प्रीमच्योर इजेकुलेशन की समस्या से परेशान होते है. इस कारण जब वे अपनी साथी के साथ संबंध बनाने की कोशिश करते है तो उनका वीर्य जल्दी स्खलित हो जाता है और वे चरम आनंद की अनुभूति से वंचित रह जाते है और महिला अधूरी रह जाती है इस तरह दोनों साथी तनाव की स्थिति में चले जाते है और उनका वैवाहिक जीवन तहस नहस हो जाता है. जरूरी नहीं है कि ये समस्या सिर्फ विवाहित व्यक्ति को ही हो बल्कि ये किसी भी अविवाहित युवा को हो सकती है.

अगर आंकड़ों को देखा जाए तो करीब 70% पुरुष इस समस्या से परेशान रहते है इसका मुख्य कारण अश्लील फिल्में देखना है. क्योकि ये एक गुप्त रोग है इसीलिए कोई भी इसके इलाज के लिए खुलकर अपने चिकित्सक से या अपने दोस्तों से बात नहीं कर सकता. लेकिन आज हम आपको 1 ऐसे गजब के फोर्मुले के बारे में बताने जा रहे है जो वीर्य को मक्खन की तरह गाढा कर देता है जिससे वीर्य का पतलापन और शीघ्रपतन की समस्या को जड़ से खत्म हो जाती है. इस औषधि को आप अपने घर पर ही बना सकते हो तो किसी हाकिम के चक्करों में ना पड़े और खुद ही अपनी औषधि तैयार करें. तो आओ जानते है कि इस औषधि को बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवश्यकता होगी.

आवश्यक सामग्री :
-    अश्वगंधा

-    सफ़ेद मुसली

-    कलौंजी

-    मिश्री

-    दूध और

-    इलायची

औषधि तैयार करने की विधि :
दोस्तों सफ़ेद मुसली को गुप्त रोगों और सेक्स संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए रामबाण औषधि मानी जाती है यही नहीं इसका लगातार सेवन आपके स्पर्म काउंट को भी बढ़ता है. तो इस औषधि को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले कलौंजी मिश्री और इलायची को पीसकर उसे बारीक कर लें.

उसके बाद आप 2 चम्मच सफ़ेद मुसली लें और उसमें समान मात्रा में मिश्री मिला लें. इसके बाद आप इसमें इतनी ही मात्रा में अश्वगंधा चूर्ण भी डाल लें और तीनों को अच्छी तरह मिला लें.
इन तीनों सामग्रियों के मिश्रण में आप ½ चम्मच कलौंजी और 4 इलायची के बीज मिलाएं और फिर से सभी को अच्छी तरह मिक्स करें. इस तरह आपकी औषधि तैयार हो जाती है आप चाहें तो इस औषधि को अधिक मात्रा में बनाकर भी रख सकते हो लेकिन सभी सामग्रियों के अनुपात को ध्यान में अवश्य रखें.

सेवन विधि :
इस औषधि का सेवन आपको दिन में 2 बार मतलब सुबह व शाम ½ चम्मच की मात्रा में गुनगुने दूध के साथ करना है लेकिन ध्यान रहे कि इसका सेवन करने से पहले अपने पेट को साफ़ अवश्य कर लें और थोड़ी सी एक्सरसाइज भी अवश्य करें. एक्सरसाइज इसलिए जरूरी है क्योकि इस औषधि को पचना बहुत आवश्यक है और ये तभी हो सकता है जब आपका पाचन तंत्र मजबूत हो इसलिए एक्सरसाइज करना बिलकुल ना भूलें.

इस औषधि के ½ घंटे के बाद आप नाश्ता या भोजन कर सकते हो ये औषधि 4 से 5 दिनों में ही अपना असर दिखाना आरंभ कर देती है और 10 दिनों तक तो आप खुद को पहले से कहीं अधिक बेहतर महसूस करोगे. वैसे तो ये औषधि शीघ्रपतन और वीर्य के गाढ़ेपन के लिए विशेष मानी जाती है किन्तु अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन 1 माह तक करते हो तो ये शरीर को हर गुप्त रोग से मुक्त कर देती है.

अगर आप चाहो तो इस फोर्मुले की शक्ति को और भी बूस्ट कर सकते हो उसके लिए आपको दिन में किसी भी वक़्त 8 भिगोकर रखे हुए मुनक्कों का पानी के साथ सेवन करना है.

अगर महिलाओं में कोई गुप्त रोग है तो वे सफ़ेद मुसली और मिश्री को समान मात्रा में मिलाये और उसका सेवन नियमित इसी तरह से सेवन करें.

सावधानियाँ :
इस औषधि के सेवन के साथ साथ आपको कुछ सावधानियों को भी ध्यान में करें जैसेकि
-    आप 10 दिनों तक तो शारीरिक संबंध बिलकुल भी ना बनायें.

-    हस्तमैथुन को भी बिलकुल छोड़ दें क्योकि हस्तमैथुन ही हर गुप्त रोग की शुरुआत का कारण होती है.
-    आप धुम्रपान, शराब और तैलीय पैक्ड फ़ूड को भी अपने आहार में से बाहर निकाल दें.

शीघ्रपतन के लक्षण :
-    सम्भोग समय का कम होना

-    शारीरिक संबंध बनाते वक़्त वीर्य का जल्दी निकल जाना

-    आपका अपनी साथी के साथ संबंध बनाने का मन है किन्तु आपका लिंग कड़ा नहीं हो रहा

-    वीर्य का पतला होना

-    वीर्य काउंट का कम होना

-    लिंग में ढीलापन और

-    डिप्रेशन, डिप्रेशन की वजह से व्यक्ति का काम से भी मन हट जाता है और वो लड़कियों से दूर रहने लगता है.

तो दोस्तों शीघ्रपतन की बिमारी बहुत गंभीर है इसलिए इसको हल्के में ना लें और बताये गये उपायों का सेवन तुरंत आरंभ कर दें. ताकि जल्दी से जल्दी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सके और आपके विवाहित जीवन में खुशीयाँ आ सके. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts