Amazing Fat Cutter Home Treatment



Amazing Fat Cutter Home Treatment
Friends, there are lot of people who are suffering of their belly fat and try to remove it. To solve this problem today we are telling you about a Special Homemade Energy booster Drink.

Material Required : 
-    1 Glass of Water 

-    Honey 

-    ½ Lemon and 

-    Turmeric 

This drink has 2 part first to Remove Fat Slowly and other for fast Result. 

Process to Prepare a Drink :
 First Part : 
Mix ½ lemon and 1 tsp Honey in 1 Glass of Lukewarm Water and Drink with Empty Stomach in Morning. 

This Drink is So powerful that removes Weakness and Stomach Problem soon. Where lemon Contain Vitamin C, Honey contains Anti Oxidant, Carbohydrate and Other Healthy Nutrients and Water increases body metabolism. 

This Drink purifies Blood, removes cough cold and other throat Problems. So, consume this Drink daily. 

With that this Drink gives instant energy, you may see people dieting but this cause lack of nutrients in body. But Now you just need to add this drink to lose your weight and the best part of drink is that it is easy to prepare and cheep too. 

Second Part :
In second part you just need to add turmeric in the same drink. Turmeric has unlimited healthy qualities that’s why it has a high place in Aayurveda. 

The best part of this drink is that anyone can use it whether it is child, young, old or lady. But consume it with empty stomach and don’t eat for 45 minute after drinking this drink.

Friends this is the drink to Lose weight naturally so Add this Drink in your life to stay fit and healthy.  CLICK HERE TO KNOW Amazing Sovereign Solution for Discharge Disease ...
Amazing Fat Cutter Home Treatment
Amazing Fat Cutter Home Treatment

Hindi Version : 

गजब का फैट कटर घरेलू प्रयोग
दोस्तों, अनेक लोग अपने बल्ली फैट और अतिरिक्त चर्बी की समस्या से परेशान रहते है और उससे निजात पाने के उपायों को खोजते रहते है. आपकी इसी समस्या के हल के रूप में आज हम आपके लिए एक गजब का घरेलू नुस्खा लेकर आये है जो आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को हटाने के साथ साथ शरीर में ऊर्जा का संचार भी करता है. इस घरेलू नुस्खे में आपको घर की सामान्य चीजों का इस्तेमाल करते हुए एक ड्रिंक बनानी है.

आवश्यक सामग्री :
-    1 गिलास पानी

-    शहद

-    ½ नीम्बू और

-    हल्दी

इस ड्रिंक के 2 भाग है जिसका पहला भाग तो उन लोगों के लिए है जिनके शरीर पर ज्यादा चर्बी नहीं है और जो धीरे धीरे शरीर की वसा को कम करना चाहते है. लेकिन इसका दुसरा भाग उन लोगों के लिए है जो तेजी से अपने वजन को कम करने के इच्छुक है.

ड्रिंक तैयार करने की विधि :
पहला भाग :
पहले भाग के लिए आप 1 ग्लास गुनगुना पानी लें फिर उसमें ½ नीम्बू नीचोड़ लें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद भी मिला लें. इस तरह आपकी एक एनर्जी ड्रिंक तैयार हो जाती है. ध्यान रहे कि आपको इस ड्रिंक का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट करना है मतलब के आप इस ड्रिक से ही अपने दिन की शुरुआत करें.

दोस्तों ये ड्रिंक बहुत ही पावरफुल है और इसके अनेक लाभ भी है इसलिए अगर आप शरीर में कमजोरी, अतिरिक्त वसा या पेट की समस्याओं से परेशान है तो आप आज से ही इस ड्रिंक का सेवन आरंभ कर दें. जैसा कि आपने देखा कि इस ड्रिंक में नीम्बू मिलाया गया है, जो विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्त्रोत होता है. वहीँ शहद में अनेक एंटी ऑक्सीडेंट तत्व, कार्बोहायड्रेट और अन्य स्वास्थ्यवर्धक तत्व निहित होते है, साथ ही साथ गर्म पानी भी शरीर के मेटाबोलिज्म को तेज करता करता है. इस तरह ये ड्रिंक शरीर के अतिरिक्त फैट को घटाने में बहुत लाभकारी सिद्ध होती है.

यही नहीं ये ड्रिंक सर्दी खांसी, जुखाम, गले के रोग, पाचन संबंधी रोग और खून की शर्करा को हटाकर उसकी शुद्धता को भी बनाये रखती है. तो आप नियमित रूप से इस ड्रिंक का सेवन अवश्य करें.

इस ड्रिंक को एनर्जी बूस्टर इसीलिए कहा जाता है क्योकि ये शरीर में तुरन्त स्फूर्ति लाती है और आलस को पल में दूर कर देती है. आपने अनेक ऐसे व्यक्ति या लड़कियां देखि होंगी जो वजन कम करने के लिए खाना पीना छोड़ देती है और भूखी रहना शुरु कर देती है. इस तरह खाना छोड़ने से शरीर में पौषक तत्वों की कमी हो जाती है जो अन्य रोगों के जन्म का कारण बनती है लेकिन आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको करना ये है कि आप इस ड्रिंक को अपने प्रातःकाल की दिनचर्या में शामिल कर लें. इस ड्रिंक की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपके घर में आसानी से मिल जाती है जोकि बहुत सस्ती है साथ ही इस ड्रिंक को तैयार करना भी बहुत आसान है.

दुसरा भाग :
अब बारी है इस ड्रिंक के दुसरे भाग कि ये भाग उन लोगों के लिए है जो तेजी से अपने वजन को कम करने के उपायों को खोजते रहते है और तरह तरह के केमिकलयुक्त फैट कटर या दवाओं को लेकर अपने शरीर को हानि पहुंचा रहे है.

इस भाग में आपको पहले भाग में तैयार की गयी ड्रिंक में बस ¼ चम्मच हल्दी को भी मिला लेना है. इस ड्रिंक को वजन कम करने के लिए रामबाण ड्रिंक मानी जाती है. हल्दी के मिल जाने से इस ड्रिंक की गुणवत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है क्योकि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट और असंख्य पौषक तत्व पाए जाते है. इसलिए जो लोग अपने बढ़ते वजन की समस्या से बहुत अधिक परेशान है उन्हें इस ड्रिंक में हल्दी मिलाकर इसका सेवन करना चाहियें.

इस ड्रिंक की एक ख़ास बात ये भी है कि इसको कोई भी प्रयोग में ला सकता है मतलब चाहे बच्चा हो बुद्धा हो या स्त्री को सभी इसका सेवन कर सकते है. साथ ही इसमें आपको किसी चीज का परहेज भी नहीं करना है बस एक बात ध्यान रहे कि आप इसका सेवन प्रातःकाल खाली पेट ही करें और इस ड्रिंक को पीने के करीब 45 मिनट बाद तक कुछ भी ना खाएं. उसके बाद आप अपना नाश्ता कर सकते हो.

तो दोस्तों ये है अतिरिक्त चर्बी वसा को कम करने की एक ख़ास गजब की फैट कटर ड्रिंक. इसलिए अगर आप भी अपने बढ़ते वजन या बढती चर्बी की समस्या से परेशान है तो आप आज से ही इस ड्रिंक का सेवन आरंभ कर दें. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts