Amazing Remedies for Long and Attractive Hair



Amazing Remedies for Long and Attractive Hair
Friends, Hairs are crown for women head and make them look beautiful and attractive. From ancient times women are very serious about their hair and they take care of them completely by using some Aayurveda tips. But today women harm their hair by using Chemical Products, which weaken hair root and cause hair fall. 

Hair are made of Protein that’s why give proper protein to your hair to keep roots of hair strong. Massage and Healthy diet are also beneficial for Strong and long hair. Natural ½ inch of Hair grow every month but there are some special home remedies that helps in growth of hair too, so let’s know about them. 

Home Remedies for Long Hairs : 
First Remedy :
Prepare a Mixture with ½ tsp Honey, ½ tsp Cinnamon and 1 tsp Lemon Juice and Apply in Hair to Keep them Strong. 

Second Remedy : 
Mix 1 pinch of Alum, ½ tsp Turmeric in 100g Curd and apply this paste under hair roots. This remove infection and helps in the growth of hair. 

Third Remedy : 
Fenugreek is Rich in Protein that’s why it is Very good for hair so, Prepare a Paste with Fenugreek Powder and apply in Hair but Massage with Coconut Oil First. 

Massage for Long and Beautiful Hair : 
-    Lemon Contain many Nutrients so, Massage with Lemon and Coconut Oil Mixture once in a Week. 
-    Massage with Potato Juice in Hair and then Bath after 1 Hour this Makes hair Shiny and Smooth. 

-    You can massage with Coconut oil, Mustard Oil, Onion Oil, Beetroot Oil and Amla because all these contain healthy nutrients for Hair. CLICK HERE TO KNOW Amazing Home Remedies to Enlarge the Size of Breast ...
Amazing Remedies for Long and Attractive Hair
Amazing Remedies for Long and Attractive Hair

Hindi Version :

लम्बे और आकर्षक बालों के लिए दंग कर देने वाले नुस्खे
दोस्तों, बालों को सिर का मुकुट मतलब के ताज कहा जाता है और इस बात में कोई भी 2 राय नहीं है कि लम्बे व चमकदार बाल एक स्त्री की सुन्दरता में चार चाँद लगाते है. पुराने समय से ही स्त्रियों में अपने बालों के प्रति लगाव रहा है और वे अपने बालों को स्वस्थ बनाये रखने के लिए कुछ आयुर्वेदिक तरीके अपनाती भी थी और बालों का पूरा ध्यान भी रखती थी. लेकिन आज कल की महिलायें, तरह तरह के साबुन, शैम्पू और अन्य उत्पाद लगाकर बालों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रही है. इस तरह बालाओं में केमिकल से भरे उत्पादों को लगाने से उनके पौषक तत्व खत्म होते है और वे कमजोर होकर झड़ने लगते है यही वजह है कि आजकल महिलायें बालों के शुष्क होने और उनके झड़ने की समस्या से बहुत परेशान है.

वैसे आपको बता दें कि बाल प्रोटीन से ही बने होते है इसलिए उन्हें लम्बे घने और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन दें. ये प्रोटीन, स्कैल्प यानि की बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे बाल मजबूत भी होते है और तेजी से बढ़ते भी है. हमारे बालों को प्रोटीन तेल मसाज व हमारे हल्दी खाने से मिलता है जो बालों की ग्रोथ में अहम् भूमिका भी निभाते है. अध्ययन के अनुसार बाल हर माह करीब ½ इच तक बढ़ते है लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर उनके बढ़ने की गति को बना सकते हो. इन उपायों की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बालों को प्राकृतिक रूप से ही बढाते है और बालों को चमक प्रदान करके उन्हें आकर्षक भी बनाते है तो आइये अब बालों को लम्बे करने के कुछ उपायों के बारे में जान लेते है.

बाल लम्बे करने के घरेलू उपाय :
पहला उपाय :
पहले उपाय में आपको शहदनीम्बू के रस और दालचीनी की आवश्यकता होगी. आप 1 चम्मच नीम्बू का रस लें और उसमें ½ चम्मच दालचीनी और ½ चम्मच ही शहद मिला लें. इन तीनों चीजों से आप एक मिश्रण तैयार करें और फिर उसे अपने बालों में लगायें. ये उपाय बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ उनके बढ़ने की गति को भी बढाता है.

दूसरा उपाय :
दुसरे उपाय में आप करीब 100 ग्राम खट्टी दही लें और फिर उसमें चुटकी भर फिटकरी और ½ चम्मच से भी कम हल्दी मिला लें. इन तीनों चीजों के मिश्रण को भी आपको बालों में ही लगाना है जिससे बालों की गंदगी दूर होती है उनमे फैला संक्रमण दूर होता है और बाल निखर उठते है.

तीसरा उपाय :      
मेथी में अत्याधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और इसीलिए वो बालों के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा इसमें लेसिथिन भी होता है जो उसे मजबूत बनाता है और मोइश्च्राइजड भी रखता है इसलिए आप बालों को मजबूत लंबा और आकर्षक बनाने के लिए मेथी का भी प्रयोग कर सकते हो. मेथी का प्रयोग करने के लिए आप थोड़ी सी मेथी को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखे. अगले दिन सुबह आप मेथी को उसी पानी के साथ पीस लें और एक पेस्ट तैयार करें.

इसके बाद आप अपने बालों में नारियल के तेल से मालिश करें और मालिश के बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं. करीब 1 घंटे के बाद आप बालों को अच्छी तरह साफ़ कर लें.

मालिश से बनाये बालों को लंबा और सुंदर :
-    नीम्बू में कई विटामिनस, फोलिक एसिड, साइट्रिक एसिड और अन्य पौषक तत्वों की भरमार होती है जो बालों को सॉफ्ट, चमकदार बनाने, लम्बे करने और रुसी मुक्त बनाने में सहायक होते है. इसलिए आप सप्ताह में एक बार नीम्बू के रस से मालिश अवश्य करें लेकिन ध्यान रहे कि आप उसमें नारियल या ओलिव आयल जरुर मिला लें. मतलब अगर आप 1 हिस्सा नीम्बू का रस ले रहे हो तो आप उसमें 2 हिस्से तेल मिलाएं और फिर ही उसका इस्तेमाल करें.

-    आलू में भी प्रचुर मात्रा में विटामिन और प्रोटीन पाए जाते है तो आप 3 आलू पीसकर उनका रस निकाल लें और उस रस से बालों की अच्छे से मालिश करे. मालिश के 1 घंटे बाद आलू के रस को बालों में ही लगा रहने दें और फिर नहा लें. ये उपाय बालों में नयी जान लाता है. अगर आपके बालों में रूखापन है तो आप आलू के रस में अंडा मिलाकर इस्तेमाल करें.

-    इसके अलावा आप नारियल के तेल, सरसों के तेल प्याज के रस, चुकुन्दर के रस और आंवले के रस से भी सिर की मालिश करे क्योकि इन सब पदार्थों में अनेक ऐसे पौषक तत्व निहित होते है जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक होते है और उन्हें लम्बे घने बनाने में सहायक होते है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts