Magical Unbelievable Benefits of Alum



Magical Unbelievable Benefits of Alum
Friends, Alum is a Stone of special material, it is known as alum. Alum keeps our Body Fit and it is similar to Rock salt. Actually Alum is a Colorless Crystal and its Chemical Name is Potassium Aluminium Sulphate. 

Alum is used for 500 Years and it fills wounds, that’s why everyone uses it after saving. 

Benefits of Alum : 
·         Bloody Piles : Mix 1g of Alum in Curd Butter and eat Daily. With that wash Anus with Alum Water too. 

·         Fills Wounds : Prepare a Paste with 5g of Alum and Deshi Ghee and apply on Wounds. According to another Solution Spread Baked Alum powder on Wounds and Wash after  5 Minutes with Alum Water. 

·         Stop Bleeding : Mix  1g of Alum in ½ Bowl of Curd then Add 1 glass of water in it Drink it to Stop Bleeding. 

·         For Eyes : Mix 1g of water in 50g of water, drop its 2 drops daily in your eyes. 

·         For Toothache : Prepare a mixture with some baked alum, Rock Salt and Mustard Oil, then rub it on your teeth to Cure tooth problems. 

·         In Malaria Fever : Malaria Patient should Take a Mixture of 1g of Alum and 2g of Sugar candy in every 2 hour. But make sure patient must not have Constipation.

·         Internal Wound : Mix 4g of Alum in 1/2kg Milk and Drink it Daily. 

·         Dry Cough : Take almost 10g of Alum and Mix 100g of Sugar candy in it, now separate the mixture in 14 time medicine and Consume it With 125g milk every night. 

·         Asthma : Bake 20g of Alum and mix 20g sugar candy in it. Now, prepare a Powder and take its 2g daily in morning. 

These are the amazing benefits of Alum, so follow it to get benefited.  CLICK HERE TO KNOW Magic of Banana Drink Banana Tea Before Bed ... 
Magical Unbelievable Benefits of Alum
Magical Unbelievable Benefits of Alum

Hindi Version

हैरान कर देंगे आपको फिटकरी के ये गजब के फायदे
दोस्तों, फिटकरी एक प्रकार का खनिज ही है जोकि पत्थर के रूप में पाया जाता है. इसे इंग्लिश में अल्म और एलुनाईट भी कहा जाता है. फिटकरी के बारे में कहा जाता है कि जो शरीर को फिट करे वो फिटकरी है. ये दो रंगों में पायी जाती है एक लाल और दूसरी सफ़ेद. फिटकरी सेंधा नमक की ही तरह चट्टानों पर मिलती है दरअसल ये एक रंगहीन क्रिस्टल है जिसको रासायनिक भाषा में पोटैशियम एल्युमीनियम सलफेट के नाम से भी जाना जाता है.

फिटकरी करीब 500 सालों से इस्तेमाल की जा रही है ये सिकुडन पैदा करती है और खून में थक्का बनाती है यही वजह है कि दाढ़ी बनाने के बाद चहरे पर फिटकरी को रगडा जाता है ताकि अगर कहीं से कट या छिल जाए तो वो आराम से ठीक हो जाए. इसके अलावा भी फिटकरी के अनेक लाभ होते है जिनके बारे में आज हम आपको बताएँगे.

फिटकरी के गजब के फायदे :
·         खुनी बवासीर : अगर कोई व्यक्ति खुनी बवासीर की समस्या से परेशान है तो उन्हें 1 ग्राम फिटकरी को दही की मलाई के साथ मिलाना है और उसको रोजाना दिन में 1 बार खाना है. इस तरह खुनी बवासीर में खून गिरना कम हो जाता है. इसके अलावा आप 1 गिलास पानी में ½ चम्मच फिटकरी मिला लें और उससे गुदा को धोएं. उसके बाद साफ़ कपडे को फिटकरी के पानी में भिगोकर वहां रखें.

·         घाव भरे : आप 5 ग्राम फिटकरी लें और उसमें थोडा सा देशी घी मिला लें, अब आप इसे घाव पर लगायें जल्द ही घाव भर जायेंगे. इसके अलावा आप थोड़ी सी फिटकरी को तवे पर भुन लें और उसे घावों पर बुर्काएं और फिर 5 मिनट बाद फिटकरी के पानी से घाव को धोएं और साफ़ कर लें.

·         खून का बहना रोके : अगर शरीर के किसी अंग से खून बह रहा है तो आप ½ कटोरी दही लें और उसमें 1 ग्राम फिटकरी मिला लें, अब आप इस मिश्रण को 1 गिलास पानी में मिलाएं और लस्सी बना लें. इस पानी को पीने से शरीर के किसी भी अंग में रक्तस्त्राव हो वो तुरंत तुरंत हो जाएगा.

·         आँखों के दर्द के लिए : आप 50 ग्राम पानी लें और उसमें 1 ग्राम फिटकरी मिला लें. अब इसे किसी शीशी में भरकर रख लें और रोजाना सुबह इस मिश्रण की 2 - 2 बूंदों को आँखों में डालें. ये प्रयोग आँखों के दर्द को दूर करके आँखों की जलन को शांत करता है. इसलिए इसका रोजाना इस्तेमाल करना चाहियें.

·         दांतों का दर्द : आप थोड़ी सी भुनी हुई फिटकरी लें, उसमें थोडा सा सेंधा नमक  सरसों का तेल मिला लें और इसे दांतों पर रगड़ें. ये उपाय दांतों के दर्द, उनके हिलने, मसूड़ों के फूलने, पायरिया इत्यादि दाँतों की सभी समस्याओं को दूर करता है. अगर आप इसमें सांबर नमक और नौसादर भी मिला लें तो आपको शीघ्र परिणाम मिलेगे. साथ ही आप फिटकरी के गर्म पानी से कुल्ला भी जरुर करे.

·         मलेरिया बुखार : अगर कोई व्यक्ति मलेरिया बुखार से ग्रस्त है तो उसे 1 ग्राम फिटकरी में 2 ग्राम मिश्री मिलाकर हर 2 - 2 घंटे बाद देनी है. इस तरह मलेरिया बुखार नहीं आएगा लेकिन ध्यान रहे कि पीड़ित को इस उपाय को अपनाने से पहले कब्ज नहीं होनी चाहियें. अगर कब्ज है तो पहले कब्ज का उपचार करें उसके बाद इस उपाय को अपनाएँ.

·         गुम चोट : गुम या आतंरिक चोट होने पर 4 ग्राम फिटकरी को ½ किलो दूध में मिलाएं और पी जाएँ. इस तरह रोजाना पिने से जल्द ही आपको गुम चोट में आराम मिलेगा.

·         सुखी खांसी : लगभग 10 ग्राम भुनी हुई फिटकरी लें और उसमें 100 ग्राम मिश्री मिला लें, अब इसकी 14 बराबर पुडिया बना लें और हर पुडिया को रोजाना रात को सोने से पहले 125 ग्राम दूध के साथ लें. ये उपाय सुखी खांसी में बहुत लाभदायी है.

·         दमा : आप 20 ग्राम फिटकरी को आग पर फुला लें और फिर उसमें 20 ग्राम मिश्री मिलाकर एक चूर्ण तैयार कर लें. इस चूर्ण को 1 से 2 ग्राम की मात्रा में रोजाना सुबह सेवन करने से श्वास रोग ठीक होता है.

दोस्तों ये है फिटकरी के कुछ गजब के फायदे इसके अलावा भी फिटकरी के अनेक लाभ है तो अगर आप भी इनमे से किसी समस्या से परेशान है तो आज से ही इन्हें अपनाना आरंभ कर दें और इनका लाभ उठायें.  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts