Kitchen has Treasure of Health



Kitchen has Treasure of Health
Friends, As the Weather Changes, Many Harmful Bacteria Mixes into Air, which causes many Diseases. These Diseases not just affect Physically, but Mentally and Financially too. But today we will tell you some Kitchen Magic Which helps you in Removing These Diseases. 

Material Required :
-    Black Pepper

-    Lemon

-    Salt

 How to Use :
Take a Teaspoon of Salt, ½ Teaspoon of Black Pepper and 1 Teaspoon of Lemon, Mix them Well. Your Medicine is Ready. Remember Use this Medicine with Lukewarm Water so, let’s know in which Diseases this Medicine is Useful.

First Disease :
Blocked Nose :
Consume this Mixture Twice a Day with Lukewarm Water. This Cleans Nasal Tube, Removes Swelling and Relief in Blocked Nose.

Second Disease :
Throat Pain :
To Remove Throat Pain, Mix this Mixture in Lukewarm Water and then Rinse. The Antibacterial Component of this Mixture Relief in Throat Pain and Cough.

Third Disease :
Kidney Stone :
If anyone is Suffering from Kidney Stone then they should Mix 1 Teaspoon of Olive Oil and consume it twice a Day. But Follow this Remedy Regularly.

Fourth Disease :
Removes Fat :
Mix Honey and then Take this Mixture with Lukewarm water. This reduces Body metabolism and Helps in Fat Burning.

Fifth Disease :
 Tooth Ache :
Mix 1 Teaspoon of this Mixture in 1 Glass of Water and then Gargle or Rinse to Relief in Toothache.

Sixth Disease:
Protects from Flu :
This mixture contains some amazing quality that’s why it fights with Viruses and Other Harmful Bacteria. So, Mix 1Teaspoon of Honey in it and then Consume.

Seventh Disease :
Cure Acidity :
This Mixture Removes Acidity and Other Stomach Problems as well. So, start using this Mixture from today. CLICK HERE TO KNOW Milk Butter Paste for Soft Skin ...
Kitchen has Treasure of Health
Kitchen has Treasure of Health
Hindi Version 

रसोई में छिपा आरोग्य का खजाना
दोस्तों, जैसे ही मौसम में बदलाव आरंभ होता है वैसे ही तरह तरह की बीमारियों के कीटाणु वातावरण में घुमने लगते है. जिनकी वजह से हमे बार बार हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ते है और जेब को ढीला करना पड़ता है. इस तरह ये मौसमी बीमारियाँ शरीर को तो नुकसान पहुँचती ही है साथ ही आर्थिक तंगी का कारण भी बनती है जिससे व्यक्ति मानसिक तनाव लेना आरंभ कर देता है. कहने का तात्पर्य ये है कि ये बीमारियाँ आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तीनों तरह से हानि पहुँचती है जबकि इनका इलाज तो आपके किचन में छिपा है और वो भी बहुत सस्ता.

इन रोगों से बचने के लिए आपको आपकी रसोई की 3 सामान्य चीजों का इस्तेमाल करना है जिनमे पहली है.

-    काली मिर्च

-    दूसरी नीम्बू और तीसरा है

-    नमक

उपयोग :
रोगों से बचे रहने के लिए आपको सबसे पहले 1 छोटा चम्मच नमक लेना है और उसमें ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाना है. इसके बाद आप मिश्रण में कुछ बूंदें नीम्बू के रस की भी डाल दें और लें आपकी 7 रोगों को काटने वाली औषधि तैयार है. ध्यान रहें दोस्तों इनका सेवन आपको गर्म पानी के साथ करना है. तो आओ अब जानते है कि ये किन रोगों में कारगर है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.

पहला रोग :
बंद नाक :
बंद नाक में आप इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ दिन में 2 बार पियें. ये नाक की नली को खोलकर सुजन कम करता है और आपको आराम दिलाता है.

दूसरा रोग :
गले का दर्द :
गले के दर्द को दूर करने के लिए आप इस मिश्रण को गर्म पानी के साथ कुल्ला करें, इसके एंटीबैक्टीरियल तत्व तुरंत गले के दर्द और खांसी में राहत दिलाते है.

तीसरा रोग :
पथरी :
अगर कोई व्यक्ति पथरी की वजह से परेशान है तो उन्हें इस मिश्रण में 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाना है और दिन में 2 बार इसका सेवन करना है. लेकिन ध्यान रहें इसका सेवन नियमित रूप से अवश्य करें.

चौथा रोग :
मोटापा दूर करे :
मोटापे को कम करने के लिए आप इन 3 चीजों के मिश्रण में 1 चम्मच शहद और मिला लें और फिर इसको गर्म पानी के साथ लें. इससे शरीर का मेटाबोलिज्म बढ़ता है और मोटापा दूर होता है.

पांचवा रोग :
दांतों में दर्द :
दांतों के दर्द को खत्म करने के लिए भी आपको सिर्फ इन तीनों चीजों को पानी में मिलाना है और उस पानी से कुल्ला करना है.

छठा रोग :
फ्लू भगाये :
इस मिश्रण में कुछ ऐसे ख़ास गुण होते है कि ये वायरस और रोगाणुओं से लड़ने की शक्ति रखता है तो आप इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें तो ये फ्लू जैसे रोग को भी दूर कर सकता है.

सातवाँ रोग :
एसिडिटी दूर करे :
नमक, काली मिर्च और नीम्बू का ये मिश्रण पेट के मरोड़ों और एसिडिटी को भी दूर करता है. तो दोस्तों आप भी आज से ही इस मिश्रण का प्रयोग करना आरंभ कर दें. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts