Drink 1 Glass at Night and See the Magic



Drink 1 Glass at Night and See the Magic
Friends, There are many people who are Suffering from Belly Fat and Tries to Control it by taking Medicine, Weight Lifting and Fast. But there effort Goes in Vain, You don’t need to worry because today we are telling you the process of making a Special Juice which Helps in Burning this Fat. Actually Cucumber has low Calorie and Cleans Stomach. This Helps in Reducing Weight. 

Material Required for Making this Juice :
-    2 Cucumber

-    2 Teaspoon of Lemon Juice

-    2 Teaspoon Sugar Candy

-    1 Teaspoon of Cumin

-    3 - 4 Coriander Leaves

-    1 Piece of Ginger and

-    Black Salt

Process of Making Cucumber Juice :
Piece the Cucumber First, then put in Juice. With that Mix Ginger, Coriander Leaves in Mixture. Grind them. After 2 Minutes Add Roasted Cumin, Lemon Juice and Black Salt in it. On the Mixture Grinder Again. Strain This Juice in a Glass and Drink. Remember you have to Drink this Mixture on Night, this juice Convert your Football Like Stomach into Small Ball.  CLICK HERE TO KNOW Home Remedies for Fine Lines and Wrinkles ...
Drink 1 Glass at Night and See the Magic
Drink 1 Glass at Night and See the Magic
Hindi Version 

दोस्तों, ऐसे अनेक व्यक्ति है जो अपनी निकली हुई तोंद और बढ़ते फैट से परेशान रहते है और मोटापे को दूर करने के लिए तरह तरह के जतन करते है, दवाएं लेते है, वेट लिफ्टिंग करते है, खाना छोड़ देते है किन्तु लाभ नहीं मिल पाता लेकिन, अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आज हम आपको एक ऐसे जूस को बनाने की विधि के बारे में बताएँगे जिसको आपको रात को सोने से पहले लेना है. इसका निरंतर सेवन आपके बैली फैट को कहता है गुड बाय. दरअसल खीरे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है ये पेट को साफ़ करता है और इसीलिए ये फैट को खत्म करने में बहुत लाभदायी होता है.

जूस बनाने के लिए जरूरी सामग्री :
-    2 खीरे

-    2 छोटे चम्मच नीम्बू का रस

-    2 छोटे चम्मच मिश्री

-    1 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा

-    3 - 4 पत्ती पुदीना 

-    1 छोटा अदरक का टुकड़ा

-    काला नमक स्वाद अनुसार

खीरे का जूस बनाने की विधि :
सबसे पहले आप खीरे को छोटा छोटा छिलके सहित काट लें और उन्हें जूसर में डालें. साथ ही आप अदरक और पुदीने की पत्तियों को भी जूसर में डालकर जूस निकालें. इसके बाद आप जूसर में मिश्री, भुना हुआ जीरा, नीम्बू रस और काला नमक भी डाल लें और जूसर को फिर से चलायें. जब आपको लगे की जूस तैयार हो गया है तो उसे एक ग्लास में छान लें और झट से पी जाएँ.

इस जूस को रोजाना रात को सोने से पहले लें, देखते ही देखते आपकी फुटबॉल जैसी बैली फैट खत्म हो जायेगी.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts