Home Remedies to Remove Sweat Odor



Home Remedies to Remove Sweat Odor 
Everyone Sweats in Summer and we All know that how Bad its Smell is. This Smell Irritates both we and the Persons Around Us. Some of from Us Uses Deodorant to Prevent this Smell, but Deo has its Time Limit.  

This is a Situation where a person Feel Embrace in His own Eyes. But don’t Worry Friends because today we will Tell you some Simple Home Remedies to Prevent Sweat Odor for Whole Day. These Remedies are Easy and Fully Aayurvedic with No Side Effects. 

First Solution :
1 - 2 Teaspoon Baking Soda
Half Lemon

Take 1 to 1 ½ Teaspoon of Baking Soda and Mix ½ Lemon’s Juice in it, Now Mix both the Ingredients and prepare a Paste. Apply this Paste Lightly on Those Areas where You Sweat More like Underarms. Remember Don’t Rub This Paste. When the paste gets dry then bath with Cold Water.

Second Solution :
1 - 2 Teaspoon Gram Flour 
2 Teaspoon Curd 

Take 1 ½ Teaspoon of Gram Flour and Add 2 Teaspoon Curd in It.  Now Mix them well. Use this Paste on those Parts Where you Sweat More and Then Bath.

Third Solution : 
For Third Remedy You just need 1 Tomato. Cut is and Take Out the Juice in a Bowl. Apply this Juice Similar to the First Two Remedies.

Friends, all these 3 Remedies are very useful and Controls the Sweet Odor. Now, you don’t need to Embrace in front of Anyone. So, you can also follow these Remedies as Well.  CLICK HERE TO KNOW Remove Stomach Pain Within 2 Minutes ... 
Home Remedies to Remove Sweat Odor
Home Remedies to Remove Sweat Odor
Hindi Version :
दोस्तों, गर्मियों के दिनों में सभी के शरीर से पसीना आता है, जिसमें से काफी बदबू आती है. अपने पसीने की बदबू व्यक्ति खुद ही सहन नहीं कर पाता तो सोचो कि साथ वालों को कैसा लगता होगा. हममे से कुछ डिओडोरेंट लगाकर इस बदबू को छुपाने की कोशिश करते है लेकिन डिओडोरेंट भी तो कुछ समय तक ही अपना असर दिखाता है. उसके बाद फिर वही समस्या.

ये एक ऐसी स्थिति होती है जब व्यक्ति ना दूसरों की नजर में बल्कि अपनी नजर में भी शर्मिंदा हो जाता है. लेकिन घबराए नहीं दोस्तों क्योकि आज हम आपको पसीने की बदबू को दूर करने के कुछ ऐसे उपायों को बताने जा रहे है जो पुरे दिन आपके शरीर के पसीने की बदबू को नही आने देते. ये उपाय बहुत ही सरल और पुर्णतः आयुर्वेदिक है जिससे आपको किसी तरह की हानि होने की कोई संभावना नहीं है. 

पहला उपाय :
इस उपाय के लिए आपको 2 चीजों की आवश्यकता है
-    से 1 ½ चम्मच मीठा सोडा यानि के Baking Powder और

-    ½ नीम्बू ( Lemon )

सबसे पहले एक कटोरी में 1 से 1 ½ चम्मच मीठा सोडा डालने और उसमे ½ नीम्बू निचोड़ें, जैसे ही आप बेकिंग पाउडर में लेमन नीचोड़ते हो तो बेकिंग पाउडर में झाग उठना आरंभ हो जाता है. अब इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आप अपने उन स्थानों पर हलके हाथों से लगाएं जहाँ आपको पसीना आता है जैसेकि अंडरआर्म. ध्यान रहें कि आपको पेस्ट को रगड़ना नहीं है. जब ये सुख जाएँ तो आप नहा लें, इस तरह पुरे दिन आपके उस हिस्से से पसीने की बदबू नहीं आती है.

दूसरा उपाय :
दुसरे उपाय के लिए आपको
-    1 ½ से 2 चम्मच से बेसन और

-    2 चम्मच दही लेनी है.

लेप बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 ½ चम्मच बेसन लें और उसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इस लेप को भी पहले उपाय की ही तरह उन स्थानों पर लगाएं जहाँ आपको पसीना अधिक आता है और बाद भी नहा भी अवश्य लें.

तीसरा उपाय :
तीसरे उपाय के लिए आपको मात्र 1 टमाटर की आवश्यकता है. इसका उपयोग करने के लिए आपको 1 टमाटर को काटकर उसका जूस निकालना है और उसे पहले बताये गए उपायों की तरह ही इस्तेमाल करके नहा लेना है.

दोस्तों ये तीनों उपाय बहुत ही कारगर है और दिन भर तक पसीने की बदबू से आपको निजात दिलाते है. इस तरह आपको ओरों के सामने शर्मिन्दा भी नहीं होंगा पड़ता और आप पुरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों को पूरा कर पाते हो. तो दोस्तों आप भी इन उपायों को अपनाएं और लाभ उठायें. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts