What is Asthma and Its Home Deshi Treatment



What is Asthma and Its Home Deshi Treatment
Friends, Asthma is One of the Most Painful Diseases, it may Catch anybody. In this Patient found hard to Breath. The speed of Cough and Cough in Breathing Pipe increases the Problem patient starts panting.

In Asthma Patient Suffers other Problems like Cough, Buzzing Nose, Tight Chest and other Problems in Breathing.

Normally, this Asthma causes because of Allergy, Smoking, Change in Weather, Excess of Stress and Smelling Odorous Product.

It is Hard to Cure Asthma Completely, but you can Control it so Asthma Patient can Live Normal Life.

Home Remedies to Cure Asthma
First Remedy :
Wash 5 - 7 Leaves of Basil, Sprinkle Black Pepper over it and Eat. It helps in Curing Asthma Soon.

Second Remedy :
Boil 5 Cloves of Garlic in 100g of Milk and Drink Twice a Day to Treat Asthma.

Third Remedy :
Boil 4 - 5 Cloves in 150ml of Water for 5 Minutes with 1 Teaspoon of Honey in it. Drink this Drink 2 to 3 Times a Day for 100 % Result.

Other Tips :
-    Mix 1 Teaspoon of Turmeric and 2 Teaspoon of Honey and Eat to Control your Asthma.

-    Honey is a Natural Inhaler, so Asthma Patient must Smell Honey.  CLICK HERE TO KNOW Home Remedies to Get Your Hair Back ... 
What is Asthma and Its Home Deshi Treatment
What is Asthma and Its Home Deshi Treatment
Hindi Version 

दमा क्यों होता है और इसके देशी इलाज
दोस्तों, दमा एक बहुत कष्टकारी बीमारी मानी जाती है. यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है. दमा में सांस लेने व निकालने में परेशानी होती है. खांसी की तीव्रता और साँस की नली में कफ़ जमा हो जाने से तकलीफ़ और भी ज्यादा बढ जाती है. दमा का अटैक पड़ने पर रोगी बुरी तरह हांफ़ने लगता है.

दमा होने पर खांसी, नाक का बजना, छाती का कड़ा हो जाना, सुबह और रात में सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्षण होते हैं. 

समान्यता दमा, एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थोंधूम्रपान करने से, ज्यादा सर्द गर्म मौसम, सुगन्धित पदार्थों, ज्यादा कसरत करने और मानसिक तनाव की वजह से काफी तकलीफ देता है.

दमा को पूरी तरह से ठीक करना मुश्किल है, लेकिन इस पर नियंत्रण हो सकता है, ताकि व्यक्ति सामान्य जीवन जी सके.

दमा से बचाव और उसके घरेलु उपचार
पहला उपाय :
सबसे पहले आप तुलसी के 5-7 पत्ते पानी से साफ़ कर लें फ़िर उन पर काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाएं, इस उपाय से तुरंत दमा मे आराम मिलता है.

दूसरा उपाय :
आप 100 ग्राम दूध में लहसुन की पांच कलियां धीमी आँच पर उबाकर इस का हर रोज दिन में दो बार सेवन करने से दमे में काफी फायदा मिलता है.

तीसरा उपाय :
तीसरे उपाय में आपक 4-5 लौंग को 150ml पानी में 5 मिनट तक उबालें. फिर इस मिश्रण को छानकर इसमें एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर गरम - गरम पी लें. रोज दो से तीन बार यह काढ़ा पीने से निश्चित रूप से लाभ मिलता है.

अन्य उपाय :
-    एक चम्मच हल्दी को दो चम्मच शहद में मिलाकर चाट लें दमा का दौरा तुरंत काबू में आ जायेगा.

-    खांसी होने पर शहद को सूँघे, लाभ होगायह एक अच्छा देसी इन्हेलर है.


1 comment:

  1. Thanks for sharing for such a useful post. Hashmi Bronkill capsule is the best treatment to relief from asthma naturally.

    ReplyDelete

Popular Posts