Sovereign Home Remedies to Remove Unwanted Warts



Sovereign Home Remedies to Remove Unwanted Warts
Friends, Warts or Lump on body affect beauty. It is True that Warts don’t cause pain but they may embarrass you Definitely. Think if a woman has Warts on Face, Neck, Waist, Underarm or Breast then it will be Hard for Her to Hide them.

What are Warts?
Actually the main Cause of Warts IS Human Papilloma Virus or HPV. This Virus Enters through Wounds and Cut and Causes Warts. But there are some Simple Tips to Remove Them, still there are many People who Goes through Laser Operation and Waste their Money. 

Types of Warts
Common Warts

Flat Warts

Plantar Warts

Filiform Warts

Periungal Warts

First Remedy :
Take some Garlic Cloves and Grind them to Make a Paste. Now Wash Warts and Apply this mixture on them and wash after 20 Minutes. This Remedy dries Warts and Removes them within 1 Month.

Second Remedy :
To removes Warts, you need just 2 things - Lemon and Second Onion.

Apply 2 drops of Lemon Juice on Warts and Put an Onion Slice on it for 10 Minutes. Follow this Remedy for Every second Day to Remove Warts Problem within 2 Months.

Third Remedy :
Take 2 Part of Apple Cider Vinegar, 1 Part of Water, Mix them Well and Apply on Warts using Cotton. This Turns Warts Black and then Removes.

Other Tips
Never Scratch any Warts your Warts with Hand.

Don’t Share your Towel, Soap and Cloths with Other, because the Virus of Warts Spread through One Person to Another.

Add those Food Materials in your Diet which Increases Immunity Power like Soybean, Barley, Vitamin C and Eggs.  CLICK HERE TO KNOW Home Remedies to Break or Melt Kidney Stone ... 
Sovereign Home Remedies to Remove Unwanted Warts
Sovereign Home Remedies to Remove Unwanted Warts
Hindi Version 

अनचाहे जिद्दी मस्सों का सफाया रसोई में
दोस्तों, शरीर पर मस्से या गाँठ शरीर की खूबसूरती को नुकसान पहुंचते है. वैसे मस्सों में दर्द नहीं होता किन्तु ये किसी को शर्मिंदा अवश्य कर देते है. सोचों कि अगर किसी महिला को चेहरे, गर्दन, कमर या अंडरआर्म या छाती पर मस्से हो जाएँ तो वो किस तरह उन्हें छिपायें.

लेकिन मस्से होते क्यों है?
दरअसल मस्सों के होने का कारण एक वायरस है जिसका नाम है ह्यूमन पपिलोमा ( Human Papilloma Virus / HPV ). ये वायरस शरीर के किसी जख्म या चोट से शरीर में पहुँचते है और फिर मस्सों का कारण बनते है. इस समस्या से निजात पाना बहुत आसान है लेकिन फिर भी अनेक व्यक्ति लेजर ऑपरेशन करवाते है और अपने पैसों को व्यर्थ व्यय करते है.

मस्सों के प्रकार
सामान्य मस्से

समतल मस्से

पैरों की तली के मस्से

बारीक लम्बे मस्से

नाख़ून के नीचे होने वाले मस्से

तो आओ दोस्तों अब इन मस्सों से निजात पाने के आसान घरेलू उपायों के बारे में जानते है.

पहला उपाय :
आप कुछ लहसुन की कलियाँ लें और उन्हें अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार करें. अब उन स्थानों को साफ़ ताजे पानी से साफ़ करें जहाँ आपको मस्से है. उसके बाद आप लहसुन के इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं और 20 मिनटों के बाद साफ़ कर लें. ये उपाय धीरे धीरे आपके मस्सों को सुखा देता है जो आपको पहले सप्ताह के उपयोग में ही दिख जाएगा और करीब 1 माह के अंदर मस्सा पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

दूसरा उपाय :
मस्सों को दूर करने के लिए आपको रसोई की 2 आम चीजों का इस्तेमाल करना है, पहली है नीम्बू और दूसरी है प्याज.

इनका इस्तेमाल करने के लिए नीम्बू का रस निकाल लें और उसकी 1 से 2 बूंदों को मस्सों पर टपकायें. फिर उसके ऊपर आप प्याज के टुकड़े को गोल आकार में काटकर रखें. इस उपाय को हर दुसरे दिन अपनाएँ, ये उपाय 2 माह के अंदर ही मस्सों का सफाया कर देता है.

तीसरा उपाय :
आप 2 हिस्से सेब के सिरके और 1 हिस्सा पानी लेकर एक मिश्रण तैयार करें और रुई की मदद से मस्सों पर लगाएं. ये उपाय पहले मस्सों को काला करता है फिर उन्हें झाड देता है जिससे आपको मस्सों से छुटकारा मिलता है.

इन बातों को ध्यान रखें
कभी भी मस्सों को ना तो खुजाएँ और ना ही उन्हें हाथों से उखाड़ने की कोशिश करें.

अपने इस्तेमाल किये हुए कपड़े, तौलिया और साबून घर के बाकी सदस्यों के साथ शेयर ना करें क्योकि मस्सों का वायरस एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक बहुत जल्दी पहुँचता है.

खाने में ऐसी चीजों को शामिल करें जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते है जैसेकि सोयाबीन, जौ, विटामिन सी और अंडे इत्यादि.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts