Health Capsule to Remove Dry Cough



Health Capsule to Remove Dry Cough
Friends, Cold and Cough may look Simple Problem, but they may cause problem for your Surrounding People. Actually these Diseases are Communicated, so don’t Ignore them and Treat them on them.

Symptoms of Dry Cough :
-    Headache

-    Fatigue

-    Sleepy

Causes of Dry Cough :
-    Common Cold

-    Allergy

-    Mucus

-    Spicy Foods

-    TB

-    Smoking

-    Consuming More Medicine

Remedies to Cure Dry Cough :
First Solution :
-    Take ½ Cup of Water in a Utensil and Add 1 Teaspoon of Turmeric, 2 Teaspoon of Black Pepper and 1 Teaspoon Honey. Now Add some Cinnamon Sticks and Boil this Mixture for 3 - 4 Minutes. After this Strain it in a Glass and Drink.

Second Solution :
-    Prepare a Mixture of 2 Teaspoon of Lemon Juice and 1 Teaspoon of Honey and Heat it Up in a Microwave. Consume this Mixture Thrice in a Day.

Third Solution :
-    Boil the Mixture of 1 Cup of Water and Some Grinded Ginger. Drink this Tea 3 to 4 Times in a Day.

Other Solutions :
-    Give Steam to your Leg Before Sleep.

-    Consume Hot Drinks as much as you can.   CLICK HERE TO KNOW Shine Your Cracked Heel using Home Remedy ...
Health Capsule to Remove Dry Cough
Health Capsule to Remove Dry Cough
Hindi Version 

सुखी खांसी बन सकती है गले की फांसी, करे घरेलू उपचार
दोस्तों, खांसी जुखाम कुछ ऐसी समस्यायें है जो काफी सामान्य होती है किन्तु अगर इन्हें समय पर ठीक ना किया जाए तो ये आपको और आपके आसपास के व्यक्तियों को काफी परेशान कर सकती है. साथ ही ये दोनों रोग एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक फैलते है अर्थात ये रोग आपके कारण औरों को भी हो सकता है. इसीलिए इन्हें अनदेखा ना करें और समय पर ही इनका उपचार कर लें.

सुखी खांसी के लक्षण :
खांसी कई तरह की हो सकती है लेकिन उनमे सबसे भयंकर सुखी खांसी को माना जाता है. इसके कारण

-    सिर में दर्द

-    थकान और

-    लगातार नींद आने जैसा महसूस होता है.

खांसी के कारण :
-    कॉमन कोल्ड

-    एलर्जी

-    मलगम

-    उत्तेजक पदार्थों का सेवन

-    टीबी

-    सिगरेट और

-    अधिक दवा खाना

सुखी खांसी से छुटकारे के घरेलू उपाय :
पहला उपाय :
-    आप एक बर्तन में ½ कप पानी लें और उसमें 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच काली मिर्च और 1 चम्मच शहद डालें. आप इसमें कुछ दालचीनी की सटीक भी डाल सकते हो. अब इन सारी सामग्रियों को 3 से 4 मिनट के लिए उबलने दें और फिर इसे छानकर पानी पी जाएँ. इस उपाय को तब तक अपनाना है जब तक की आपको आराम ना मिल जाए.

दूसरा उपाय :
-    दुसरे उपाय में आपको 2 चम्मच नीम्बू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर माइक्रोवेव में हल्का गर्म करना है. इस मिक्सचर को आप दिन में 3 बार अवश्य लें.

तीसरा उपाय :
-    1 कप पानी लें और उसमें कुछ ताजा पीसी हुई अदरक मिलाएं और पानी को उबलने दें. अब इस अदरक की चाय को दिन में 3 से 4 बार पियें ताकि आपको जल्दी और पूरा आराम मिले.

अन्य सुझाव :
-    अगर खांसी ज्यादा है तो सोने से पहले पैरों पर थोड़ी भाप लें.

-    गर्म पेय का अधिक सेवन करें.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts