Perfect Remedy to Cure Piles or Hemorrhoid Warts



Perfect Remedy to Cure Piles or Hemorrhoid Warts 
Friends Piles is one of the Most Dangerous Diseases, that’s why it is Necessary to Treat this Problem immediately. The Other Name of Piles is Bloody Diarrhea, Hemorrhoid, Baadi and Maheshi.

Stages of Piles
Blood in Exertion System is known as Bloody Piles, in this situation Patient Never Feels pain.

Badi Piles, the symptoms of this Stage of Piles is Constipation and Gastric Problem.

In third Situation, Patient Feels Pain because Piles Warts Comes out but Patient can put them back in this stage.

But in forth situation these Warts Hangs outside and Cause a lot of Pain, that’s why this stage is very painful.

In the Next Situation Patient may infect these warts, which causes Acute Pain.

Causes of Piles :
-    Pressures in White Sheet.

-    Consuming Spicy Food.

-    Obesity

-    Normal Delivery may cause Piles Too.

Symptoms of Piles :
-    Shiny Blood in White Sheet

-    Swelling and Scratches around Anus

-    Feeling Filled Stomach even after Latrine.

-    The most important Symptom is that Patient don’t Feels Pain with Blood.

Material Required :
-    Buttermilk

-    Rock Salt

-    Parsley
Process :
Mix some Rock Salt in a glass of Buttermilk and then Add some Grinded Parsley. Mix them well and Consume 3 times in a Day.

If you use Cow Milk’s Buttermilk, then it gives you many other benefits as well. So follow these instructions to Cure Piles.  CLICK HERE TO KNOW Cumin Water for Fast Weight Loss ... 
Perfect Remedy to Cure Piles or Hemorrhoid Warts
Perfect Remedy to Cure Piles or Hemorrhoid Warts
Hindi Version 

बवासीर के मस्सों के लिए ब्रह्मास्त्र
दोस्तों, बवासीर एक ऐसा रोग है जिसे समय पर ठीक ना किया जाए तो वो खतरनाक रूप भी ले सकता है. इसके कुछ अन्य नाम भी है जैसेकि बादी, महेशी, खुनी दस्त.

बवासीर की स्टेज :
साथ ही इसकी कुछ स्टेज भी है जैसेकि खुनी बवासीर इसमें रोगी को निकासन तंत्र में रक्त आता है किन्तु दर्द नहीं होता,

वहीँ एक दूसरी बवासीर भी है जिसे बादी बवासीर कहते है इसमें पीड़ित को कब्ज और गैस बनती है. 

एक ऐसी बवासीर भी होती है जिसमें मल त्याग के समय मस्से बाहर आने लगते है इस स्टेज में व्यक्ति बहुत पीड़ा होती है. लेकिन इस स्टेज में बाहर निकले मस्सों को वापस अंदर किया जा सकता है किन्तु अगली स्टेज में तो मस्से बाहर ही रहते है और ये स्टेज बवासीर की बहुत गंभीर स्टेज मानी जाती है.

अगली स्टेज में इन बाहर निकले मस्सों में इन्फेक्शन हो जाता है जिसके कारण जबरदस्त दर्द और बहुत खून आने लगता है. इस स्थिति में मरीज उठने बैठने लेटने तक का नहीं रहता.

बवासीर के कारण :
-    अगर आप मल त्याग के समय जोर लगाते है तो ये बवासीर का सबसे बड़ा कारण है.

-    मिर्च मसालों का अधिक सेवन भी बवासीर की वजह होता है.

-    इसके अलावा मोटापे के कारण भी पाइल्स रोग हो सकता है.

-    कुछ महिलाओं को नार्मल डिलीवरी के बाद भी बवासीर हो जाती है.

बवासीर के लक्षण :
-    मल त्याग में चमकीला रक्त

-    एनस के आसपास सुजन खुजली या गाँठ

-    मल त्याग के बाद भी पेट भरा भरा महसूस होना.

-    एक विशेष बात बवासीर की शुरूआती स्टेज में खून तो आता है किन्तु दर्द नहीं होता

बवासीर के उपचार के लिए ब्रह्मास्त्र :
बवासीर की अचूक औषधि तैयार करने के लिए आपको 3 चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिनमे से पहली है -

-    बिना घी वाली छाछ

-    सेंधा नमक

-    पीसी हुई अजवायन

विधि :
सबसे पहले आप ग्लास छाछ लें और उसमें थोडा सा नमक डालें, आप दोनों को अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद आपको इसमें  चम्मच पीसी हुई अजवायन मिलानी है. इन्हें अच्छे से मिलाएं. ये लो दोस्तों बवासीर के लिए आपका ब्रह्मास्त्र तैयार है. इस तरह आपको दिन में 3 बार इस उपाय को अपनाना है.

अगर आप गाय के दूध से बनी छाछ इस्तेमाल करते हो तो आपको अधिक लाभ मिलता है. तो दोस्तों इस उपाय को अवश्य अपनाएँ क्योकि इस उपाय से एक बार बवासीर के नष्ट होने के बाद दोबारा कभी बवासीर नहीं होती है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts