Cumin Water for Fast Weight Loss



Cumin Water for Fast Weight Loss
Friends, Obesity is One of the Biggest Problem of Today’s World and it’s Biggest cause is Sticking with Chari or Consuming Heavy Fast Food. This Fast Food may Delicious but they left Bad effects on body as well, which ruins your wallet.

Obesity may look a Small Problem but it brings Many other Diseases as well. But Today we will tell you about the benefits of Cumin Water Drink which helps in Reducing your Fat.

Process of Making Weight Loss Remedy :
Take a glass of Water and Add 1 Teaspoon of Cumin in It, Now boil the water. Boiling Mixes all the Nutrients of Cumin in Water. After boiling Swing the water in a Glass and Mix 1 Teaspoon of Honey in it. Now you Special Cumin Water Drink is Ready.

How Cumin Works in Losing Weight
Remember Consume this water with Empty Stomach to Quick Result.

Friends Cumin Increases the Metabolism of Body which is beneficial in reducing Weight, it Burns Extra fat and Decreases the Appetite. Cumin Removes all the Intoxicated Materials from our body and Relief in Gastric and Acidity Problem.  CLICK HERE TO KNOW Home Remedies to Remove Plaque and Tartar ...
Cumin Water for Fast Weight Loss
Cumin Water for Fast Weight Loss
Hindi Version 

जीरे से पायें जीरों साइज़ पेट
दोस्तों, मोटापा आज के आधुनिक विश्व की सबसे बड़ी समस्या है जिसका सबसे बड़ा कारण है सारा दिन कुर्सी पर बैठे रहना और तले हुए फ़ास्ट फ़ूड खाना. ये फास्ट फ़ूड खाने में तो बहुत स्वादिष्ट होंते है किन्तु इनसे जो शरीर का नुकसान होता है उसके बारे में कोई उस वक़्त नहीं सोचता. लेकिन जब ये फ़ूड खाने को नुकसान पहुंचा चुके होते है तो फिर दवाओं में अपने पैसों को खर्च करना आरंभ कर देते है.

मोटापा दिखने में तो सिर्फ एक छोटी सी समस्या नजर आती है किन्तु इसके साथ साथ अनेक रोग भी पीड़ित को घेर लेते है. जिसके बाद व्यक्ति खुद को कोई कार्य करने में भी असहज महसूस करता है. लेकिन आज हम आपको जीरे के एक ऐसे पेय के बारे में बताएँगे जो आपकी इस समस्या को आसानी से दूर कर सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ जीरे, शहद और पानी की आवश्यकता है.

विधि :
दोस्तों सबसे पहले तो आप 1 ग्लास पानी लें और उसे धीमी आंच पर गर्म करें. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच जीरा मिलाएं और आंच को हल्का सा बढ़ाकर पानी को उबाल लें. इस तरह जीरे के सारे पौषक तत्व पानी के साथ मिल जाते है. पानी के उबलने के बाद आप उसे एक गिलास में निकाल लें और उसमें 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं. तो दोस्तों आपका जीरे का जीरो साइज़ फिगर दिलाने वाला पेय तैयार है.

इस पानी को रोजाना सुबह खाली पेट लें. इसको रोजाना लेने से आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलता है.

जीरा कैसे करता है वजन कम
दोस्तों जीरा शरीर में मेटाबोलिज्म की मात्रा को बढाता है जो वजन कम करने में बहुत मददगार होता है. जीरा अतिरिक्त चर्बी को जलाता है और आपकी भूख को कम करता है. ये शरीर के उन विषैले तत्वों को शरीर से बाहर निकालता है जो पाचन तंत्र में समस्या का कारण बनते है. इसके अलावा ये पेट की गैस और एसिडिटी में भी राहत दिलाता है.

कहने का तात्पर्य ये है कि जीरा शरीर के लिए अनेक तरह से लाभदायी है तो अगर आप भी अपने मोटापे से परेशान है तो आज ही इस उपाय को अपनाएँ और अतिरिक्त चर्बी से राहत पायें. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts