Get Back Original Black Hair from White



Get Back Original Black Hair From White 
Friends, there are Lot of Such Youngster who are suffering from White Hair Problem. White Hairs are actually sign of aging, which fills youngsters in distress because they loss their friends, Girls Laughs on them, Childs calls them Uncle and Relatives Taunt them of Marrying with Old Lady.

This shakes the Confidence of Youngster and fills negative in them. Some may depress and found their selves physically and mentally weak. So, you can see 1 small problem may cause many problems. But don’t worry because today we will tell you a special Home Remedy which gives you Black, Smooth and Shiny Hair Soon. 

Causes of White Hair in Early Age :
- Stress
- Working in Sun
- Sinus
- Diabetes
- Use of Chemical Products in Hair
- Ignoring Fruits and Vegetables

Remedies to Make Hair Black : 
Friends you need just 2 Materials for this Remedy - First Black Pepper and Second Lemon

To Prepare this Remedy, Grind some Black Pepper Fine and Mix it in ½ cup of Water to Boil.

Now take Lemon Juice. Take a Bowl and Add 3 teaspoon of Lemon Juice and 1 Teaspoon of Black Pepper water in it. Remember the Ration must be 3 : 1 always. Mix this Mixture well and Apply in the Roots of Hair. CLICK HERE TO KNOW Remedy to Prevent Diseases for Whole Year ...
Get Back Original Black Hair from White
Get Back Original Black Hair from White
Hindi Version : 

दोस्तों, आजकल अनेक ऐसे युवा है जिनके बाल किसी ना किसी कारण से समय से पहले ही सफ़ेद होने लगते है और आप तो जानते ही हो कि सफ़ेद बालों को बुढ़ापे की निशानी माना जाता है. लेकिन युवाओं में सफ़ेद बाल निराशा भर देता है क्योकि उनके बाकी दोस्त उनसे दूर रहने लगते है, लडकियाँ ऐसे लड़कों पर हंसती है उनका मजाक उडाती है, बच्चे इन युवाओं को अंकल अंकल कहकर बुलाते है. यही नहीं रिश्तेदार ये कहकर चिडाते है कि अब इसकी शादी के लिए किसी बूढी लड़की को ढूंढना होगा.

ये सब बाते युवाओं के आत्मविश्वास को हिला देती है, उसमें नकारात्मकता भर देती है, कुछ तो तनाव में आकर depress हो जाते है और अपने मानसिक व शारीरिक रोगों का शिकार हो जाते है. तो आप यहाँ से अंदाजा लगा सकते हो कि 1 छोटी सी बिमारी के कारण एक व्यक्ति को कितनी समस्याओं का सामना करना पद सकता है. लेकिन अब उन युवाओं को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि आज हम उन्हें एक ऐसे आसान घरेलू उपाय से परिचित कराने जा रहे है जो कुछ ही दिनों में उनके सफ़ेद हुए बालों को काले मुलायम और स्वस्थ बना देता है.

सफ़ेद बालों का कारण : 
- सफ़ेद बालों का मुख्य कारण है अधिक तनाव या चिंता
- धुप में काम करना
- साइनस
- कम उम्र में डायबिटीज
- बालों में केमिकल युक्त उत्पादों का अधिक प्रयोग
- फलों सब्जियों का सेवन ना करना

बालों को फिर से काला करने की विधि
दोस्तों बालों को दोबारा से काला करने के लिए आपको मात्र 2 सामग्रियों की आवश्यकता है- 
कालीमिर्च और 
नीम्बू

इस औषधि को बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ काली मिर्च लेनी है और उन्हें पीसकर उनका पाउडर तैयार करना है. अब काली मिर्च के इस पाउडर को पानी में डालकर कुछ देर के लिए उबालें और फिर ठंडा होने दें.

इसके बाद दोस्तों आप एक कटोरी में नीम्बू के रस को निकाल लें और उसमें काली मिर्च को मिलाएं. ध्यान रहें दोस्तों की आपको दोनों सामग्रियों की रेश्यो 3 : 1 लेकिन है मतलब 3 हिस्से नीम्बू रस और 1 हिस्सा काली मिर्च का पानी. जैसेकि अगर आप 3 चम्मच नीम्बू का रस लेते है तो आपको 1 चम्मच काली मिर्च का पानी लेना है. अब इन्हें आप अच्छी तरह से मिला लें और बालों में लगाएं. इस औषधि को बालों की जड़ों में अवश्य लगाएं ताकि ये जड़ से ही आपकी समस्या का समाधान निकाल सके.

तो दोस्तों ये था वो छोटा सा आसान घरेलू उपाय जो आपके जवानी में हुए सफ़ेद बालों को फिर से काला करने में और आपके आत्मविश्वास को वापस दिलाने में आपकी मदद करता है. अगर आप भी सफ़ेद बालों की समस्या से परेशान है तो इस उपाय को अवश्य अपनाएँ.  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts