Ways to Prevent Mouth Ulcer and Sores



Ways to Prevent Mouth Ulcer and Sores 
Friends Mouth Ulcer is a Common Diseases, in this Diseases people found hard to eat and drink, this Causes in Deficiency of Nutrients in Body. that’s why it is Necessary to Cure this Problem soon. Today we are Telling you a Home Remedy which Treats all these Mouth Sores and Ulcer. 

Causes of Mouth Ulcer :
Problem in Digestive System
Spicy Food
Deficiency of Vitamin B
Cigarette
Hot Food Materials
Cut in Mouth During Eating Food
Change in Hormone

Tips to Remove Mouth Ulcer and Sores :
You need 2 Materials to Cure Mouth Ulcer - 
First : Sugar and 
Second : Cardamom 

Process :
Friends take some Cardamom and peel them off. Now add some Sugar and Grind both of them, remember don’t Grind them Fine. Put this Mixture in Mouth to Relief in Sores and Ulcer.

You can use paste of Baking Soda and Water as well or Apply Honey using Cotton on Sores.  CLICK HERE TO KNOW Remedy to Prevent Diseases for Whole Year ... 
Ways to Prevent Mouth Ulcer and Sores
Ways to Prevent Mouth Ulcer and Sores
Hindi Version : 
दोस्तों, मुहँ में छाले होना एक आम बात है, इस स्थिति में खाना पीना दुर्भर हो जाता है इसीलिए कहा भी जाता है कि खाने पीने में पड़ जाते है लाले जब हो जाते है मुहँ में छाले. लेकिन अगर आप खाओगे पिओगे ही नहीं तो आपके शरीर को पौषक तत्व कैसे मिलेंगे और शरीर को पौषक तत्व नहीं मिलेंगे तो आप स्वस्थ कैसे रहोगे और अगर स्वस्थ नहीं रहोगे तो सीधी सी बात है कि बाकी रोग भी आपको अपना शिकार बनायेंगे. इसलिए जरूरी है कि इन छालों को तुरंत ठीक कर लिया जाए और इस काम में आज हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएँगे कि आप कैसे घरेलू उपयों को अपनाकर मुहं के छालों को दूर कर सकते हो. लेकिन उससे पहले ये जान लेते है कि आखिर मुहं में छाले होते क्यों है. 

मुहं में छाले होने के मुख्य कारण -
पाचन तंत्र में खराबी
मिर्च मसालों से युक्त भोजन का अधिक सेवन
शरीर में विटामिन B की कमी
अधिक सिगरेट पीना
गर्म चीज या गर्म तासीर वाली चीजों का अधिक सेवन
खाते समय जीभ या मुहं की खाल का काटना और  
हार्मोन में बदलाव

मुहं के छालों की समस्या को दूर करने का उपाय
मुहं के छालों की समस्या से निजात पाने के लिए आपको बस 2 सामग्रियों की आवश्यकता है जिनमे पहली है मिश्री और दूसरी है इलायची.

दोस्तों सबसे पहले आप कुछ इलायची लें और उनके छिलकों को उतारकर दानों को अलग कर लें, अब इसमें कुछ मिश्री मिलाएं और दोनों सामग्रियों को मोम दस्ते में डालकर पीस लें. ध्यान रहें कि आपको इनका पाउडर नही बनाना है. अब आप इस औषधि को अपने मुहं में रखें, मुहं में रखने से ये औषधि पिंघलने लगेगी और छालों में आराम दिलाएगी. तो दोस्तों आप भी इस औषधि को अपनाएँ और इसका लाभ उठायें.

इसके अलावा आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोडा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करे और उसे चालों पर लगाए या आप एक कॉटन पर शहद लगाकर भी उसकों छालों पर लगा सकते हो.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts