Remedy to Prevent Disease for Whole Year



Remedy to Prevent Disease for Whole Year
Friends, Many Diseases like Cold, Fever, Cough, Malaria, Headache, Problem in Digestive System, Impurity in Blood, Pimple Acne and other Diseases Affects our Body in Whole Year. But Today We are telling you a Special Remedy which will Protect you from Every diseases. For this You have to Prepare a Home Remedy. If you follows this Remedy for 1 Month then no Disease will Harm You.

Follow this Remedy from Last Week of March to First Week of May, because this Season Brings Many Fresh New Leaves on Neem Tree.

Material Required : 
To Make this Remedy you just need 
10 New Leaves of Neem Tree
5 Black Pepper and 
some Black Salt.

Process : 
Grind all the Three Material Fine, then filter this Medicine in a Glass of Water. For more Benefits use Water from Copper Utensil. Friends Your Home Medicine is Ready to Drink. CLICK HERE TO KNOW Home Remedy for Long Height, Strong Body and Personality ...
Remedy to Prevent Disease for Whole Year
Remedy to Prevent Disease for Whole Year
Hindi Version : 
दोस्तों, हम सभी साल भर में अनेक रोगों के संपर्क में आते है जैसेकि खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, सिर दर्द, पाचन तंत्र में गड़बड़ी, रक्त में अशुद्धि, फोड़े फुंसी या अन्य कोई रोग. लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे प्रयोग के बारे में बताएँगे जिसे अपनाकर आप पुरे साल इन सभी रोगों से बचे रह सकते हो. इस प्रयोग में आपको कुछ सामान्य सामग्रियों का इस्तेमाल करना है और एक औषधि तैयार करनी है और हाँ आपको इस औषधि को सिर्फ 1 माह तक रोजाना दिन में प्रयोग में लाना है. उसके बाद ये औषधि अपने आप पुरे साल तक आपके शरीर को रोगों से दूर रखती है और आपको स्वस्थ बनाये रखती है.

एक अन्य बात जो आपको ध्यान रखनी है वो ये है कि इस उपाय को सिर्फ मार्च के अंतिम दिनों से लेकर अप्रैल के अंतिम दिनों या मई के शुरूआती दिनों तक ही अपनाएँ. इसका एक कारण भी है कि इस प्रयोग में आपको नीम की कोपलों का इस्तेमाल करना है जोकि नीम के पेड़ पर वर्ष में सिर्फ इन्ही माह में सबसे उत्तम स्थिति में पायी जाती है.

सामग्री :
इस औषधि को बनाने के लिए आपको 
नीम की 10 ताज़ी कोपलें
5 नाग काली मिर्च और
थोड़े से काले नमक की आवश्यकता होगी.

विधि :
अब दोस्तों आप नीम की 10 लाल ताज़ी कोपलें, 5 दाने काली मिर्च और थोडा सा काला नमक लें और तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से पीसकर एक औषधि तैयार करें. ध्यान रहें कि आपको सामग्रियों को महीन पिसना है.

जब आपकी औषधि तैयार हो जाए तो आप एक ग्लास और छलनी लें और उसमें अपनी इस औषधि को डालें, अब आप ग्लास में पानी डालें. दोस्तों अगर आप रात भर ताम्बे के बर्तन में रखा पानी इस्तेमाल करते हो तो इस औषधि की गुणवत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है. तो दोस्तों हो गयी आपकी औषधि तैयार जो आपको पुरे साल हर तरह के रोगों और बीमारियों से बचाकर रखती है.

तो दोस्तों आप भी इस प्रयोग को अपनाएँ, ये प्रयोग बच्चों के लिए तो बहुत ज्यादा लाभदायी है क्योकि बीमारियाँ बच्चों के शरीर पर जल्दी आक्रमण करती है. 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts